दो स्पेशल श्रमिक ट्रेन से 788 श्रमिक पहुंचे जंक्शन, कराई गई थर्मल स्क्रीनिंग

बरेली। देशभर में लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने को सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम मे बरेली जंक्शन पर गुरुवार की सुबह आठ बजे राजस्थान के जालौर जिले से श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। जिसमें बरेली मंडल के 762 श्रमिक उतारने के बाद श्रमिक स्पेशल को गोरखपुर रवाना कर दिया गया उस श्रमिक स्पेशल में 1000 श्रमिक गोरखपुर के थे। बुधवार की रात चंड़ीगढ़- गोरखपुर श्रमिक स्पेशल आई थी, उसमें से 26 श्रमिक उतारे गए। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। गुरुवार को बसों से घर भेजे गए। रेल अधिकारियों की माने तो राजस्थान के जालोर से आने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन अट्ठारह सौ श्रमिकों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। जिसमें 762 श्रमिक बरेली मंडल के थे तो उन सभी श्रमिकों को गुरुवार की सुबह आठ बजे स्पेशल श्रमिक ट्रेन से उतारा गया। स्पेशल ट्रेन में बरेली, बदायूँ, पीलीभीत, शाहजहांपुर आदि जगह के थे। बरेली वाले श्रमिकों को भी गोरखपुर का ही टिकिट दे दिया गया था। इसलिए श्रमिकों को उतारने मे बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। करीब आधे घंटे में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बरेली वाले श्रमिक उतारे गए। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिकों को खाने के पैकेट दिए गए। इसके बाद संबंधित बसों में बैठाया गया। जबकि दूसरी स्पेशल चंडीगढ़ से गोरखपुर स्पेशल बुधवार की रात आई थी। उसमें से सिर्फ 26 श्रमिक उतारे गए। रात 1:37 बजे गाड़ी जंक्शन पहुंची थी। जंक्शन स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह का कहना है आज गुरुवार को दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई थी। 788 श्रमिक जंक्शन पर उतारे गए। उन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। जिला प्रशासन के माध्यम से श्रमिकों को रोडवेज बसों से घर भेजा। बरेली जंक्शन पर अब तक आठ श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ चुकी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *