बरेली। शहर से लेकर देहात तक आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। आवारा कुत्ते आए दिन लोगों पर हमला करके घायल कर रहे है। फरीदपुर क्षेत्र मे सोमवार की रात दो साल की सोती बच्ची पर कुत्ते ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्ची को उपचार के लिए फरीदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने मंगलवार की सुबह उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। फरीदपुर थाना क्षेत्र के ढकनी गांव निवासी छेदालाल ने बताया कि सोमवार की रात को उनकी दो साल की बच्ची रागिनी घर मे सो रही थी। तभी अचानक से घर में आए एक जंगली कुत्ते ने बच्ची के चेहरे समेत शरीर के कई हिस्सों पर काट लिया। इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। रोने की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग जाग गए और बच्ची को बचाया। परिवार के लोगों ने बच्ची को फरीदपुर की सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन मंगलवार की सुबह उसे जिला अस्पताल मे रेफर कर दिया गया। छेदालाल ने बताया कि आए दिन आवारा कुत्ते लोगों पर हमला करके घायल कर देते हैं। कई बार उन्हें पकड़वाने की मांग की जा चुकी है लेकिन अनसुना कर दिया जाता है।।
बरेली से कपिल यादव