आजमगढ़- शहर कोतवाली के मुख्य चौक इलाके में पड़ोसी दो व्यापारियों में वाद विवाद इतना तूलपकड़ लिया कि एक व्यापारी ने स्टूल ही दूसरे व्यापारी के सिर पर दे मारा। घटना में पीड़ित व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले आया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। मामले में पुलिस के अनुसार तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जायेगी। शहर कोतवाली केमुख्य चौक पर ऋषि गुप्ता व आदिल नाम के व्यापारियों में किसी नकिसी मामूली बात को लेकर विवाद होता है। ऋषि के कर्मचारी ने बताया कि आमिर व उसके दो भाई मनबढ़ हैं और आयेदिन गाली गलौज करते हैंऔर मारपीट पर आमदा रहतेहैं। इसीमे आज आमिर ने ऋषि के सिर पर भारी स्टूल ही दे मारा जिससेसिर में गंभीर चोट लगी।बाज़ार में अफरातफरी मच गयी। लादफांद कर उसे जिला अस्पताल लाया गया।मामले में एसपी सिटी नेकार्रवाई की बात कही वहीं यह भी बताया जा रहा अहै कि आरोपी मुख्यचौक पर गैर लाइसेंसी तरीके से पटाखों का भण्डारण करते हैं जो घनी आबादी के लिए खतरे का सबब है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़