चंदौली- खबर चंदौली जनपद के पं. दीनदयाल उपाध्याय जक्शन से जहा आज जीआरपी ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 से दो संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया उन ब्यक्तियों की तलासी ली गई तो उनके पास से 40 किलो चाँदी बरामद हुआ बरामद चाँदी की कीमत लगभग 18 लाख रुपये बताई गयी बतादे की जीआरपी डीडीयू द्वारा सभी प्लेटफार्मो चेकिंग किया जा रहा था कि प्लेटफार्म संख्या 2 पर दो ब्यक्ति खड़े दिखाई दिए जीआरपी प्रभारी आर के सिंह ने दोनो ब्यक्तियों को बुलाया तो वो दोनो आने के वजाय पीछे की तरफ जाने लगे तभी जीआरपी पुलिस को शक हुवा और जीआरपी के जवानों ने दोनो को पकड़ लिए। जब पुलिस द्वारा उनकी तलाशी ली तो बैग चांदी से भरा हुआ मिला दोनो के पास चांदी से सम्बंधित कोई कागजात नही मिला चांदी को जीआरपी पुलिस थाने ले आये आई और जांच कर वजन किया गया तो कुल चाँदी 40 किलो पाई गयी वही जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया की बरामद चांदी को लेकर दोनों युवक वाराणसी के चौक इलाके में सप्लाई करने जा रहे थे इसके एवज में इन्हें दस हजार रुपये मिलने थे । चांदी के बारे में कस्टम विभाग को सूचना दे दी गयी है जीआरपी पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ से मिली जानकारी के बाद आगे की कार्यवाही की जा रही है।
रंधा सिंह चन्दौली