देवरनियां, बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र मे एक किशोरी को दो युवक बहाने से खेत पर ले गए। वहां उन्होंने किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। चीख पुकार सुनकर खेतों मे काम कर रहे ग्रामीण आए तो आरोपी भाग गए। पुलिस ने मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र की महिला ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि वह 19 अगस्त को सब्जी लेने बाजार गई थी। उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी। तभी गांव के शाहरुख पुत्र अवरारा शाह और रिहान पुत्र फैजूम शाह घर पहुंचे और बेटी से कहा कि उसकी मां ने खेत पर बुलाया है। बेटी उनकी बातों मे आकर खेत की ओर चली गई। वहां मां को न पाकर उसे शक हुआ और वह भागने लगी। आरोप है कि तभी दोनों युवको ने उसे दबोच लिया और पास के गन्ने के खेत मे ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगे। किशोरी ने शोर मचाया तो आसपास काम कर रहे लोग बचाने दौड़े। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। रास्ते मे आरोपियों को पीड़िता का भाई मिला। आरोप है कि आरोपियों के साथी साबिर पुत्र अनवर शाह और नासिर पुत्र अनवर शाह ने उसे गालियां दीं और मारपीट की। वहीं, बेटी ने घर आकर मां को घटना की जानकारी दी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अशुतोष द्विवेदी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव