बरेली। थाना क्योंलड़िया क्षेत्र के गांव धनौर जागीर में कृषक लालचंद के यहां भैंस ने एक विकृत बच्चों को जन्म दिया। जिसे देखने के लिए आसपास के गांवों से लोगों की तांता लगा रहा। लोग आपस मे तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। ग्रामीण से उसे यमराज की सवारी बता रहा है, तो कोई उसे किसी देवता का स्वरूप बता रहा है। भैंस के बच्चे के दो मुंह, चार आंख और चार कान और चार पैर हैं। भैंस के बच्चे को जिंदा रखने के लिए निप्पल से दूध पिलाया जा रहा है। एक मुंह से दूध पीता है तो दूसरे मुंह से दूध निकल जाता है। इसके बावजूद भी बताया जा रहा है कि तीन दिनों से भैंस का बच्चा जिंदा है। क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन पहले सूचना मिली थी कि गांव धनौरा जागीर में किसी किसान के यहां एक भैंस ने बच्चे को जन्म दिया है। उसके दो सिर, चार कान और चार आंख वाला है। भैंस का बच्चा एकदम स्वस्थ है। जब आसपास के लोग हैं इसके बच्चों को देखने पहुंचे तो बात बिल्कुल ही सही थी। मगर किसान डालचंद के परिजनों ने जब उस विकृत बच्चे को देखा तो सभी के होश उड़ गए। पशु चिकित्सकों से भी उसके बारे में ग्रामीणों ने उसके बारे में जानकारी ली तो पशु चिकित्सकों ने इस तरह के बच्चे अधिक दिनों तक जिंदा नहीं रहते हैं। यह विकृत होते हैं और एक हफ्ते तक ही जिंदा रह पाते हैं। यह कोई पहली घटना नहीं अक्सर इस तरह की सूचनाएं मिलती रहती हैं। गाय और भैंस ऐसे बच्चे को जन्म दिया है। जिसके दो सिर या पांच पैर हैं। आज तक कोई भी जानवर इस तरह का जिंदा नहीं रहा। लेकिन क्षेत्र में इस तरह की चर्चा है कि कुछ लोग इसे शुभ संकेत तो कोई अशुभ संकेत बता रहे है।।
बरेली से कपिल यादव