बरेली। बरेली कॉलेज शिक्षक संघ व रूटा के बैनर तले शिक्षकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव कर सोमवार को प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने दो बार बायोमैट्रिक उपस्थिति लगाने का विरोध किया। शिक्षक संघ व रूटा के पदाधिकारियों ने आदेश वापस लेने की प्राचार्य से मांग की। घेराव के दौरान शिक्षकों ने बेहतर सुविधाएं व चुनावी ड्यूटी से छूट की भी मांग की। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने पूर्व अनियमितताओं का हवाला देते हुए प्रबंध समिति के सचिव द्वारा जारी निर्देश का सभी को पालन करने की बात कही। बरेली कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. गजेंद्र पाल सिंह व महासचिव प्रो. वीपी सिंह के साथ रूटा के महामंत्री प्रो. स्वदेश सिंह के नेतृत्व में पहुंचे शिक्षकों ने प्राचार्य प्रो. ओपी राय का घेराव किया। सभी शिक्षकों ने कहा कि वह आते व जाते समय दो बार उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश तत्काल प्रभाव से वापस ले। शिक्षकों ने कॉलेज प्रशासन से शिक्षकों के लिए बैठने की बेहतर व्यवस्था, पर्याप्त किताबों और प्रयोगशाला सुविधाएं सुनिश्चित करने की मांग भी की। शिक्षकों ने चुनावों में ड्यूटी न लगाने की अपील भी प्राचार्य से की। शिक्षकों ने कहा कि शासन का आदेश यदि दो बार हाजिरी का आया है तो उसे दिखा दे। प्राचार्य ने शिक्षकों की मांगों को सुनने के बाद स्पष्ट किया कि पूर्व मे उपस्थिति संबंधी अनियमितताओं को देखते हुए दो बार उपस्थिति और छह घंटे की कार्य अवधि का निर्देश प्रबंध समिति की ओर से दिए गए है। उन्होंने प्रबंध समिति द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराने के लिए पत्र सभी को जारी किया है। इसका सभी को पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। अन्य मांगों को जल्द पूरा किए जाने की भी उन्होंने बात कही।।
बरेली से कपिल यादव
