बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रविवार की दोपहर मे अगरास शंखा रोड पर रबड़ फैक्ट्री गेट के पास दो बाइक आमने सामने से भिड़त हो गई। हादसे मे दोनो बाइक सवारों के चालक गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को बरेली के अस्पताल मे भर्ती कराया है। जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर के बाद करीब दो बजे शीशगढ़ कस्बा निवासी रामवहादुर अपने किसी रिश्तेदार के साथ बाइक से बरेली से खरीददारी करके लौट रहे थे। बरेली शहर निवासी आजम शाही से बाइक से अपने घर लौट रहे थे। अगरास शंखा रोड पर रबड़ फैक्ट्री गेट के पास दोनो की बाइक आमने सामने से भिड़ गई। हादसे मे दोनो रोड पर गिरने और एक दूसरे की बाइक के आगे हिस्से से टकराने के बाद घायल हो गए। राहगीरो ने किसी निजी बाहन को रोककर दोनो को बरेली किसी निजी अस्पताल मे भेज दिया।जहां आजम की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंचे दोनो के परिजन बाइक को उठाकर ले गए।।
बरेली से कपिल यादव