वाराणसी- चौबेपुर थाना क्षेत्र के हड़ियाडीह गांव के पास शनिवार की रात दो बाइकों की टक्कर मे अधिवक्ता पूर्णेन्दु उपाध्याय 31 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।बताया जा रहा है कि अधिवक्ता के हेलमेट न पहनने के कारण सर में गम्भीर चोट लगी थी।घायल अधिवक्ता को परिजनों ने रात में बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती कराया था।जहां उसकी मौत हो गयी।
स्थानीय थाना क्षेत्र के अजाव गांव निवासी व भाजपा के बरिष्ठ नेता नवेन्दु प्रकाश उपाध्याय का बड़ा पुत्र पूर्णेन्दु उपाध्याय(अधिवक्ता) शनिवार की देर रात अपने ननिहाल गोईठहा कैण्ट वाराणसी शहर से गांव आ रहा था रात में चौबेपुर के हड़ियाडीह गांव के समीप चौबेपुर मुनारी रोड़ पर सामने से आ रही एक बाइक से जोरदार आमने सामने टक्कर हो गया।जिससे पुणेन्दू उपाध्याय 31 वर्ष अधिवक्ता गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही सामने वाले बाइक सवार निवासी कोदोपुर की भी पैर टूट गया और चोटे लगी।आसपास के लोगो ने गम्भीर रूप से घायल पूर्णेन्दु उपाध्याय को कादीपुर स्थित परमहंस हास्पिटल ले गए।वहा हालत गम्भीर होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया।वहा कुछ देर बाद रात में मौत हो गयी।मौत की खबर रविवार को होते ही गांव में शोक की लहर फैल गयी।
मृतक अधिवक्ता की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी।दो माह पूर्व उसकी पत्नी को एक पुत्र पैदा हुआ है।
मृतक दो भाइयो में सबसे बड़ा था।मृतक अधिवक्ता सत्येंद्र प्रकाश उपाध्याय अमरउजाला के चौबेपुर संवाददाता का भतीजा हैं।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)