बिहार/मझौलिया – आर .के. इंटरनेशनल स्कूल मझौलिया के निकट दो बाइकों की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन फानन में घायल को मझौलिया पीएचसी में भर्ती किया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सलाम ने बताया कि घायल की हालत नाजुक बनी है।थांनाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि घायल बोल नही पा रहा हैं।
घायल युवक की पहचान बिनटोली के स्वर्गीय नत्थू मुखिया के पुत्र प्रकाश मुखिया(30)वर्ष के रूप में की गयी है।एक अन्य बाइक चालक विशम्भरपुर का बताया गया है,जो घटनास्थल पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया है।पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट