कोंच(जालौन) जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे हैं। प्रतिदिन तेज रफ्तार में वाहन चलाने के शौक के चलते लोगों को जान-माल की हानि का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच गुरुवार को कोंच कोतवाली के अंतर्गत कोंच-एट सड़क मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जहां डाक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल रेफर कर दिया। दोनों को मेडिकल कालेज झांसी ले जाया गया।
हादसा उस वक्त हुआ जब घायल प्रेम नारायण अग्रवाल निवासी कोंच और तेजराम निवासी ग्राम संदी थाना आटा अपने एक विवाह समारोहों में शामिल होने के लिए कोंच के पास एक गांव जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक की प्रेमनारायण की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में प्रेमनारायण का पैर पूूरी तरह खराब हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन अस्पताल पहुंचा।
अभिषेक कुशवाहा जालौन