दो प्रतिमाओं को मुख्यमंत्री ने किया अनावरण

बिहार/समस्तीपुर – सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को मोहिउद्दीननगर के रासपुर पतसिया स्थित राणा गजाधर अनुप्रिया चलितर मध्य विद्यालय सह राणा जनार्दन सिंह तारणी उच्च विद्यालय, पतसिया परिसर में दो प्रतिमाओं का अनावरण किया। इनमें पतसिया निवासी एमएलसी राणा गंगेश्वर सिंह के पिता स्व. राणा जनार्दन सिंह व दादा स्व. राणा गजाधर सिंह की ताम्र निर्मित प्रतिमाएं शामिल हैं।
इस भव्य समारोह में सीएम हेलिकॉप्टर से पहुंचे। हालांकि, वे कार्यक्रम में अधिक समय नहीं दे सके। विशाल जनसमूह होने के बावजूद उन्होंने सभा को संबोधित भी नहीं किया। इससे वहां मौजूद लोगों में काफी निराशा भी हुई।
मौके पर मौजूद एनडीए नेताओं ने सीएम का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। समारोह के संयोजक सह एमएलसी राणा गंगेश्वर सिंह के अनुसार, उनके इन पूर्वजों ने अस्पताल, स्कूल, पंचायत भवन व अन्य उपयोगी कायार्ें के लिए भूमि दान किया। समाज सेवा में भी इनकी सक्रिय सहभागिता रही। जिस शैक्षणिक परिसर में दोनों विभूतियों की प्रतिमा स्थापित की गईं, उसकी जमीन भी इसी परिवार द्वारा दान स्वरूप समाज को दी गई। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता आन्दोलन में भी स्व. राणा जनार्दन सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से सक्रिय सहभागिता दी थी।
समारोह में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, मंत्री महेश्वर हजारी, पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, रामबालक सिंह, अशोक कुमार मुन्ना, रामलखन महतो, जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ गुल्लू, प्रखंड प्रमुख कृष्ण कुमार चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बड़बरे, डीएम चन्द्रशेखर सिंह, एसपी हरप्रीत कौर के अलावा बड़ी संख्या में एनडीए के नेता व गण्यमान्य मौजूद थे। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी व्यवस्था की थी।

आशुतोष कुमार सिंह ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *