बरेली। शनिवार को डीएम रविंद्र कुमार ने तहसील सदर का निरीक्षण किया। डीएम ने तहसीलदार सदर और एसडीएम कोर्ट में लंबित राजस्व केस का परीक्षण किया। डीएम ने एसडीएम कोर्ट मे दूसरी तहसीलों के केस वापस कराने के निर्देश दिए। संबंधित तहसीलों के राजस्व कोर्ट में ही सुनवाई होगी। डीएम ने कोर्ट में लंबित मामलों को जल्दी निस्तारण कराने के निर्देश दिए। शनिवार को डीएम रविंद्र कुमार सबसे पहले तहसीलदार सदर की कोर्ट में पहुंचे। विरासत और वसीयत के लंबित वादों को परीक्षण किया। कई केस का फाइल देखी। दो-दो साल से लंबित केस को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई। लेखपाल से रिपोर्ट लेकर तुरंत निस्तारण कराने को कहा। तहसीदार को दो दिन में विरासत और वसीयत के लंबित मामलों की रिपोर्ट देने को कहा। सभी केस की फाइल पर नोट लगाने को कहा। इसके बाद डीएम ने एसडीएम कोर्ट में लंबित केस को देखा। धारा 24 का एक केस एक साल से अधिक लंबित निस्तारित न होने पर नाराजगी जताई। एसडीएम को दूसरी तहसीलों की केस फाइल वापस करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने नायब तहसीलदार रिठौरा की कोर्ट का निरीक्षण किया। लंबित केस का जल्दी निस्तारण करने को कहा। धारा 24 के लम्बित केस का लेखपाल से पैमाइश कराकर निस्तारित करने को कहा। डीएम ने रिकार्ड रूम का भी जायजा लिया। रिकार्ड रूम मे दस्तावेज का रखरखाव सही पाया गया। इस मौके पर एडीएम न्यायिक आशीष कुमार, एसडीएम सदर गोविंद मौर्य, तहसीलदार भानु प्रताप, नायब तहसीलदार विदित कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव