भुता, बरेली। शुक्रवार को दो दिवसीय सांसद ओपन खेल स्पर्धा का शुभारंभ हो गया है। जिले के ब्लॉक भुता के गांव बुघोली मे बने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ पृथ्वीराज सिंह मिनी स्टेडियम का लोकार्पण के अवसर पर सांसद आंवला धर्मेंद्र कुमार कश्यप ने खेल स्पर्धाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा खेल स्पर्धा से खिलाड़ियों का शारीरिक तथा मानसिक विकास भी होगा। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में खेल प्रतियोगिताओं के नाम पर औपचारिकता की जाती थी परन्तु वर्तमान में वास्तविक रूप से खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिन की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिन खिलाड़ियों ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वे बधाई के पात्र है परन्तु जो खिलाड़ी स्थान नहीं प्राप्त कर पाए हैं उन्हें निराश न होकर निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि जो लोग इस प्रतियोगिता में विजयी हुये हैं उन्हें मोमेन्टों तथा सार्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। इस खेल स्पर्धा में बालीबाल के 210, ऐथेलेटिक्स के 270 बालक एवं 260 बलिकाएं, लम्बीकूद के 118 बालक एवं 28 बालिकाएं तथा कबड्डी में 220 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकरी चन्द्रमोहन गर्ग, परियोजना निदेशक तेजवन्त सिंह, उप निदेशक युवा कल्याण विवेक चन्द्र श्रीवास्तव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव