दो दिन लॉकडाउन के बाद सड़कों पर उमड़ी भीड़, चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। बीते दो दिनों के वीकेंड लॉकडाउन के बाद सोमवार को शहर खुल गया। जिससे सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी जबकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पहले से ही खस्ताहाल है। जिससे शहर भर में तमाम जगहों पर जाम लग रहा। यहां तक कि जाम में एंबुलेंस भी फंसी देखी गई। शनिवार और रविवार दो दिन के लॉकडाउन के बाद सोमवार को बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही नगर के मुख्य बाजारों में ग्राहकों की काफी भीड़ रही। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई। शहर में इस वक्त कई पुलों का निर्माण चल रहा है। चौपला पुल के निर्माण ने भी गति पकड़ ली है। जिससे सिटी से चौपला रोड पर रोजाना ही जाम लगता है। ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिए हैं। जिससे कुछ सड़कों पर लोड ज्यादा बढ़ गया है। वहीं सीवर लाइन डालने के लिए शहामतगंज चौराहा के आसपास सड़क खोद रखी है। सोमवार को चौकी चौराहा पर भी काफी देर तक जाम लगा रहा। सब तरह की सड़कों पर वाहनों का तांता लग गया। लोग रेंग रेंग कर चल रहे थे। एक तरफ के रास्ते को पार करने में ही आधा आधा घंटा लग रहा था। प्रभा टॉकीज के सामने लगे जाम में करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस फंसी रही। ऐसे नजारे ट्रैफिक पुलिस की गलत तरीके और बिना प्लानिंग के रूट डायवर्ट की वजह से रोज ही दिखाई देते हैं। जाम से मुक्ति के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाता जबकि वीकेंड लॉकडाउन के अगले दिन बढ़ने वाली भीड़ के मद्देनजर पहले से ही तैयार की जानी चाहिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *