बरेली। जनपद के परसाखेड़ा गौंटिया और गोकलपुरा मे मतदान के दौरान रास्ते को लेकर तनातनी की स्थिति बन गई। इससे परसाखेड़ा प्रथम पोलिंग बूथ पर हंगामा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए। उन्होंने स्थिति को संभाला। दरअसल शहर विधानसभा क्षेत्र मे गोकुलपुर, गौंटिया व गरगइया का संयुक्त मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय परसाखेड़ा प्रथम बनाया गया है। यहां करीब 750 वोट हैं। पड़ोसी गांव परसाखेड़ा गौंटिया के करीब 100 वोट भी यहीं पड़ते है। गोकुलपुर के इन गांवों में जाने के लिए कोई रास्ता नही है। अभी तक लोग भाजपा नेता अनिल शर्मा के भट्ठे से होकर निकलते रहे है। वही पूर्व पार्षद सुखदीश कश्यप ने झुमका तिराहे से एक रोड स्वीकृत कराया भी तो वह अपने वार्ड परसाखेड़ा गौंटिया होकर। इस बात से खफा होकर गोकुलपुर के सभी मतदाताओं ने सुबह से मतदान का बहिष्कार कर दिया। परसाखेड़ा गौंटिया के वोटरों ने गोकुलपुर केंद्र पर आकर वोट डाल दिए तो गोकुलपुर के लोग नाराज हो गए। उन्हें मतदान से रोका तो उनके गांव परसाखेड़ा गौंटिया से और लोग भी आ गए। दोनों पक्षों में तनातनी के बाद मारपीट की नौबत बन गई। सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और विवाद शांत कराया। परसाखेड़ा गौंटिया के करीब 20 लोगों ने ही वोट डाला। बाद में मतदान सुचारू रूप से शुरू हो सका। आंवला लोकसभा के बिथरी विधानसभा क्षेत्र के नैनपुर गांव में ढाई किलोमीटर सड़क नहीं बनने व ढकौरा गांव में पुल की मांग पूरी नहीं होने पर दोनों गांवों के लोगों ने चुनाव बहिष्कार कर दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रभारी निरीक्षक बिशारतगंज ने ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद यहां मतदान शुरू हो सका। बरेली की नवाबगंज तहसील के गांव नवदिया किस्साब में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।।
बरेली से कपिल यादव