दोस्त ने दिया धोखा, बना डाला 16 लाख का कर्जदार

बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र के रहने वाले एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के अलग-अलग माउदी बना दिया। आरोपी ने उसके नाम पर बैंक से लोन भी लिया। उसकी भी ईएमआई जमा नही किया। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर पुलिस ने आरोपी व उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के गुलावनगर निवासी अकलीम रजा ने बताया कि क्षेत्र के ही असद खान से उसकी पुरानी दोस्ती थी। आरोप है कि पहले उसने दोस्ती का फायदा उठाकर अकलीम का क्रेडिट कार्ड लिया और पेट्रोल लेने समेत अन्य दुकानों से करीब तीन लाख रुपये की खरीदारी करने के साथ ही नकदी भी निकाला। असद ने दिखावे के लिए यह रकम दोबारा अकलीम के खाते मे ऑनलाइन भेज दी। जिससे उसे शक न हो। इसके बाद असद खान ने बजाज फाइनेंस से अकलीम को 4.29 लाख का लोन दिलाकर ले लिया। इसकी शुरुआती दो-तीन ईएमआई खुद भरी लेकिन बाद मे किश्त देना बंद कर दिया। अब यह लोन अकलीम के नाम पर बकाया है और वसूली के लिए नोटिस आ चुके है। इतना ही नही आरोपी ने अपनी मां को बीमार बताकर अकलीम से अलग-अलग किस्तों मे 4.46 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद दुकान खरीदने के नाम पर करीब सात लाख रुपये की मांग की। इस पर अकलीम ने दीपक पटेल और नसीम से उधार लेकर 6.65 लाख आरोपी को नकद दिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपी उसे फंसाने की कोशिश की और झूठी शिकायतें करने लगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *