राजस्थान/राजसमंद- चारभुजा देसुरी नाल के पंजाब मोड़ में बड़ा हादसा,टैंकर वेन पर पलटा पांच लोगो की मौके पर दबकर मरने से मौत की खबर,तीन गम्भीर घायल जो राजसमंद अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत की खबर मिली। इस दौरान एक बाईक सवार भी चपेट में आया जिसे मामूली चोट लगी।चारभुजा व देसुरी पुलिस सहित कई स्वयं सेवी संगठनों के लोग भी मौके पर दबे लोगो को बाहर निकालने के लिए पहुँचे थे। मृतको व घायलो को आर के अस्पताल राजसमन्द ले जाया गया। रास्ते पर डीजल पसर गया। जिससे दोनों तरफ जाम लग गया। मौके पर पहुचे देसूरी व राजसमंद पुलिस अधिकारियों ने क्रेन मंगवा कर यातायात शुरू करवाया। जानकारी के अनुसार चारभुजा से डीजल का भरा टैंकर देसूरी की ओर आ रहा था इसी दौरान नाल के पंजाब मोड़ के नीचे नाग देवता मंदिर के पास टैंकर के ब्रेक फेल होने से उसके आगे चल रही मारुति वेन ओमनी पर पलट गया। जिससे वेन में सवार आठ लोग इसके नीचे दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाते ही चारभुजा व देसुरी पुलिस मौके पर पहुँच कर सभी घायलों को चारभुजा अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। तीन गम्भीर घायलो कि आरके अस्पताल राजसमन्द मौत हो गई। हादसे में कुल आठ लोगो की मौत हो गई। इस हादसे में रामदेवरा जाने वाला एक बाइक सवार भी चपेट में आने से चोटिल हो गया। मोके पर टैंकर के डीजल सड़क पर फैलने से आग लगने की आंशका को देखते हुए मोके से लोगो को हटाकर रास्ता शुरू करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पत्रकार दिनेश लूणिया