देश के पांच शिक्षक होंगे सम्मानित:बरेली के लाल बहादुर गंगवार हुए चयनित

बरेली- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह मेमोरियल फाउंडेशन स्थापित (देश के चुनिंदा पांच शिक्षकों को सम्मानित करेगा पहली बार) अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कई दशक राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे एवं साउथ एशिया के उपाध्यक्ष पद को सुशोभित करने वाले लाखों शिक्षकों के मसीहा जिनके संघर्ष के कारण भारत के प्राथमिक शिक्षकों को सुख सुविधा तथा अच्छा वेतनमान प्राप्त हुआ प्राथमिक शिक्षा जगत में उनका योगदान उल्लेखनीय है राष्ट्रीय शिक्षा नीति .राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा एवं एनसीईआरटी की कार्यशालाएं आदि में सक्रिय प्रतिभाग कर प्रदेश एवं केंद्र सरकार तक शिक्षकों की आवाज बुलंद करने वाले रामपाल सिंह भले से 3 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मृत्यु को प्राप्त हो गए उनके नाम पर उनके निवास स्थान बांदा में रामपाल सिंह मेमोरियल फाउंडेशन की स्थापना की गई है इस के माध्यम से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम पूरे वर्ष चलते हैं और गरीब बच्चों के लिए पुस्तकालय का प्रयोग उनके जीवन में मील का पत्थर साबित होता है. फाउंडेशन के माध्यम से देश में प्रथम बार रामपाल सिंह मेमोरियल विशिष्ट शिक्षक सम्मान का चयन किया गया है फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी थाईलैंड निवासी प्रेम कुमार तथा अवार्ड कमेटी के संयोजक आनंद कुमार ने बताया उक्त कार्यक्रम सितंबर के अंतिम सप्ताह में जिला बांदा में आयोजित किया जाएगा जिसमें देश के प्रतिष्ठित शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है उक्त विशिष्ट शिक्षक सम्मान हेतु लगभग 300 से अधिक शिक्षकों का बायोडाटा प्राप्त हुआ था उनकी शैक्षिक एवं सामाजिक उपलब्धियो को मानक मानते हुए निर्णायक मंडल में शिक्षाविदों द्वारा देश के पांच शिक्षकों को चयनित किया गया है जिसमें मध्य प्रदेश से अनिल राजपूत. उत्तराखंड से मीना शर्मा केरल से राजलक्ष्मी महाराष्ट्र से विजय भुजबल तथा उत्तर प्रदेश से दो शिक्षक जिला उन्नाव से डॉक्टर प्रज्ञा त्रिवेदी तथा जिला बरेली से डॉक्टर लाल बहादुर गंगवार चयनित किए गए हैं इनमें से लाल बहादुर गंगवार को वर्ष 2013 में राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है कार्यक्रम संयोजक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के सुपुत्र आनंद सिंह ने बताया अगस्त माह में निर्धारित प्रारूप पर फाउंडेशन की ओर से आवेदन मांगे गए थे निर्णायक मंडल द्वारा समीक्षा करते हुए अंतिम निर्णय के आधार पर पांच शिक्षकों पर अंतिम मोहर लगी. बरेली से डॉक्टर लाल बहादुर गंगवार का नाम चयनित होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश गंगवार मंत्री बलवीर सिंह कोषाध्यक्ष योगेश कुमार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत सेवक समाज के जिला अध्यक्ष कृष्ण स्वरूप सक्सेना अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार निर्देशक प्रेम बाबू तथा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मीरगंज के विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर अजीत कुमार खंड शिक्षा अधिकारी पूरन सिंह भानु शंकर गंगवार विवेक शर्मा राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे वन राज्य मंत्री के प्रतिनिधि अनिल कुमार एडवोकेट आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *