देश की एकता, अखंडता का संदेश देने निकली रन फॉर यूनिटी

बरेली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को शहर में एकता और अखंडता का रंग देखने को मिला। सड़कों पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारे गूंजते रहे। जिला प्रशासन की ओर से पटेल चौक से निकली रन फॉर यूनिटी में मंत्री, सांसद, विधायक, अफसर, व्यापारी, डॉक्टर, शिक्षक और हजारों छात्र कदम से कदम मिलाते नजर आए। सभी ने एकता और अखंडता का संदेश देते हुए लौह पुरुष को नमन किया। पदयात्रा चौकी चौराहा, गांधी उद्यान होते हुए बरेली कॉलेज परिसर पहुंची। जहां मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां सरदार पटेल के विचारों और योगदान पर आधारित प्रदर्शनी लगाने के साथ ही स्वदेशी मेला, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ। वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, डीएम अविनाश सिंह ने पौधरोपण किया। जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल पर स्वदेशी मेले मे लगे स्टालों का निरीक्षण किया। वन मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने वो काम किया है जो सदियां याद करेंगी। हिंदुस्तान का आज जो नक्शा है वो सरदार पटेल जी की दूरदर्शिता की ही देन है। आज हमें लोकल फॉर वोकल एवं लोकल फॉर ग्लोबल और आत्मनिर्भर भारत के लिए आगे बढ़ना चाहिए। सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि आज का दिन हमें यह सोचने पर मजबूर करता है कि अगर सरदार पटेल न होते तो भारत इतने मजबूत रूप में एक नही होता। हमें उनकी सोच और संकल्प से प्रेरणा लेनी चाहिए। विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि एकता दौड़ में शामिल होकर युवाओं ने दिखाया कि देश के भविष्य की दिशा सही है। हर नागरिक का योगदान ही भारत को श्रेष्ठ बनाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि महिलाएं और छात्राएं इस दौड़ में जिस जोश से शामिल हुईं, वह साबित करता है कि एकता सिर्फ नारा नही बल्कि हमारी संस्कृति का हिस्सा है। डीएम अविनाश सिंह ने कहा राष्ट्रीय एकता दिवस का मकसद यही है कि हर नागरिक खुद को भारत का हिस्सा महसूस करे। आज बरेली ने यह संदेश पूरे प्रदेश को दिया है कि एकता हमारी असली ताकत है। सीडीओ देवायानी ने युवाओं से अपील की कि सरदार पटेल के विचारों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण मे अपनी भूमिका निभाएं। एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट समेत बड़ी संख्या मे समाजसेवियों, व्यापारियों, डाक्टरों, शिक्षकों और छात्रों ने भाग लेकर एकता का संदेश दिया। इस दौरान डीएम ने बताया कि 25 नवंबर तक जिले में सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *