बरेली – देश की आजादी में रोहेलखण्ड के क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । यह विचार ब्रज प्रान्त के अध्यक्ष डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा ने ब्यक्त किए। बे क्रांति तीर्थ श्रृंखला के अंतर्गत प्रभात नगर में आयोजित विचार गोष्ठी में बोल रहे थे । उन्होने कहा कि यह देश और समाज सदैव उनका ॠणी रहेगा ।
प्रान्तीय प्रचार मन्त्री प्रभाकर मिश्र ने कहा कि काकोरी ट्रेन डकैती केस में फांसी पर झूलने बाले शाहजहांपुर के क्रांतिकारियों का नाम इतिहास में सदैव अमर रहेगा।
गोष्ठी में रोहित राकेश,सुरेन्द्र वीनू सिन्हा , प्रभाकर मिश्र, डाॅ ब्रजेश कुमार शर्मा ,डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता ,निरुपमा अग्रवाल एवं प्रवीन शर्मा ने बरेली के स्वतंत्रता सेनानियों के प्रसंग साझा किए।
– बरेली से पी के शर्मा