पूंछ/झांसी- पूंछ समेत क्षेत्र में माँ के नवरात्रो में झांकिया एवं मंदिर सजाय गए है जिसमे करीब 8 जगह प्रतिमाये सजाई गई है जिसमे सुबह एवं शाम की आरती में लोगो की भीड़ एकत्रित होती है इसके साथ ही सुबह के समय मंदिरो पर देवी माँ के भक्तों द्वारा विविध रूप से पूजा की जाती है इसके साथ ही नवरात्रि में माँ के दिवाले बोय गए है ग्राम सिकंदरा में माँ देवी का भव्य मंदिर सजाया गया है जिसमे सप्तमी के दिन विशाल झांकियां सजाई गई झांकियों में नौ देवी के रूप में ग्राम की ही नो बालिकाओं को सजा कर विधिवत पूजन किया गया इसके साथ ही जानकारी देते हुए बताया मंदिर प्रांगण में नवमी के दिन विशाल कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा इस दौरान मुख्य रूप से पुजारी वलबीर सिंह दिनेश दुबे ग्राम प्रधान रामराज राजपूत हेमन्त राजपूत ब्रजेन्द्र सिंह सुशील राजपूत गजराज राजपूत अमित कुलदीप सुरेंद्र कुमार लला राजपूत कौशल राजपूत छोटू रवि विकाश रघुराज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
– दया शंकर साहू,पूंछ/झांसी