मध्यप्रदेश,सिवनी/ केवलारी- एक तरफ देश प्रदेश में बैठी भाजपा सरकार देश के नौनिहालों को देश का भविष्य बताती है एवं उनके पालन-पोषण एवं शिक्षा के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा करती है किंतु प्रदेश सरकार के कर्मचारी बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर नजर नहीं आते तभी तो तहसील धनोरा के अंतर्गत आने वाले एक ग्राम टीका देवरी में बगैर मान्यता प्राप्त स्कूल निजि स्कूल धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है एवं बेखौफ बच्चों का प्रवेश लिया जा रहा है एवं स्कूल संचालकों द्वारा कापी पुस्तकों एवं अच्छी शिक्षा के नाम पर अभिभावकों को लूटा जा रहा है उल्लेखनिय होगा की उक्त स्कूल का नाम सर्वोदय ज्ञान पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल है एवं इस स्कूल में कक्षा प्रथम से अष्टम तक का प्रवेश लिया जा रहा है जबकि प्राप्त जानकारी अनुसार इस विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा को मान्यता नहीं दी गई है इसके बाद भी उक्त स्कूल संचालकों द्वारा प्रचार प्रसार करके लगभग 45 बच्चों का एडमिशन ले लिया गया है एवं उन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । जब इस संबंध में हमारे संवाददाता ने स्कूल संचालक सत्यम राय निवासी ग्राम देवरी टीका से संपर्क किया तो उनका कहना है कि इस वर्ष सितंबर माह तक स्कूल को मान्यता प्राप्त हो जाएगी इसके बाद हमारे संवाददाता ने संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से बात किया तो उनका कहना है कि उक्त स्कूल को किसी प्रकार की मान्यता नहीं मिली है आपके द्वारा मुझे जानकारी दी गई है अब मैं उक्त विषय की जांच कर उचित कार्यवाही करूंगा । उक्त मामले में जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए एवं संचालित हो रहे स्कूल के संचालक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना आवश्यक है ताकि कोई और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना कर सकें ।
राजेश परमार ,आगर मालवा