देवरनियां मे रोड के उद्घाटन को पहुंचे विधायक से भिड़े चेयरमैन, हुई तकरार

देवरनियां, बरेली। नगर पंचायत देवरनियां मे मुंडिया जागीर बाजार से नहर तक होने वाले देवरनियां- मुंडिया जागीर रोड के उद्घाटन को पहुंचे क्षेत्रीय विधायक को नगर पंचायत चेयरमैन और उनके सर्मथकों के विरोध का सामना करना पडा। तनातनी भरे महौल में पुलिस और गणमान्य लोगों ने मामले को शांत कराया। विधायक को बिना उद्घाटन किए ही लौटना पडा। जबकि विधायक का कहना है उनकी पैरवी पर होने वाले रोड निर्माण का वह निरीक्षण करने गए थे। देवरनियां से मुंडिया जागीर का रोड एक अरसे से खस्ताहाल है। इसका कुछ हिस्से का निर्माण नहर की पुलिया से टंकी तक नगर पंचायत करा चुकी है। अब मुंडिया जागीर बाजार चौराहे से नहर की पुलिया तक 480 मीटर सीसी रोड का निर्माण शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार को भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम इसका उद्घाटन करने पहुंचे थे। यह खबर नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी को लगी तो अपने सर्मथकों के साथ मुंडिया जागीर बाजार चौराहे पर जमा हो गए। चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी ने कहा उनकी मांग पर क्षेत्रीय सांसद के सहयोग से रोड निर्माण हो रहा है। विधायक का इसमें कोई रोल नहीं है। विधायक उद्घाटन करने का विरोध किया, नारेबाजी की। इस दौरान चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी और विधायक में जमकर तकरार हुई, विधायक के साथ खडे पूर्व चेयरमैन कैसर अंसारी के सर्मथकों से भी तकरार होने लगी। तो पहले से मौजूद कोतवाली देवरनियां पुलिस और कुछ गणमान्य लोगों ने मामला शांत कर विवाद होने से बचाया। बाद मे एक स्थान पर कुछ गणमान्य लोगों की मौजूदगी मे चेयरमैन को मनाने की भरपूर कोशिश हुई मगर चेयरमैन अपनी जिद पर अडे रहे कि मेहनत हमारी, श्रेय और ले। इस दौरान मौजूदा चेयरमैन और पूर्व चेयरमैन के तमाम सर्मथक जमा रहे। विधायक ने भी मौके की नजाकत को भांपते हुए बिना उद्घाटन जाना बेहतर समझा। भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा है कि रोड पीडब्लूडी द्वारा बनाया जाना है। जेई के कहने पर वह केवल निरीक्षण करने गए थे। रोड निर्माण के लिए हमने शासन से पैरवी की। इस दौरान पूर्व चेयरमैन कैसर अंसारी, सपा महिला सभा की भोजीपुरा विधानसभा अध्यक्ष शब्बो खान, सपा यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव मोहसिन उद्धीन, सपा विधानसभा अध्यक्ष शकील अहमद आदि प्रमुख मौजूद रहे। इधर, पीडब्लूडी के जेई मुजाहीद अख्तर ने बताया कि रोड निर्माण पीडब्लूडी द्वारा कराया जा रहा है। सांसद और विधायक के कई चिट्टियां लगी है। विधायक का आज रोड भ्रमण का प्रोग्राम था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *