बरेली। जनपद के थाना देवरनियां के तत्कालीन इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाकर अफसरों से शिकायत करने वाले गांव गिरघरपुर के पूर्व प्रधान पर एसएसपी के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ कर रहे है। आपको बता दे कि गांव गिरघरपुर के पूर्व प्रधान अब्दुल मतीन ने गोकशी रोकने मे नाकाम रहने पर चार दिन पहले लाइन हाजिर किये गये। थाना कोतवाली देवरनियां के इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार की आला अफसरों से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने गांव के विपक्षी अफरोज से मिले होने और थाने से अपमानित कर जेल भेजने की धमकी देने का आरोप लगाया था। इस मामले की सीओ जांच कर रहे थे। अब गांव गिरधरपुर के ताहिर अली की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व प्रधान अब्दुल मतीन के खिलाफ धोखाधड़ी कर जमीन प्लाटिंग के नाम पर ली गई रकम हड़पने और मांगने पर झूठे केस मे फंसाने के आरोप मे एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि जांच के बाद पता चलेगा कि माजरा क्या है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव