देवभूमि हरिद्वार में शक्ति कुजं चारण समाज की अनूठी मिसाल

हरिद्वार/राजस्थान- देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित श्री चारण गढवी सेवा सदन चारण समाज के लोगों को चारणाचार की भावना से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसमें कोई शक नहीं है देश विदेश से कोई भी चारण समाज का व्यक्ति अपने परिजनों की अस्थियाँ माँ गंगाजी में पूजा अर्चना करते हुए विसर्जन करता है तो उसे हरिद्वार की धरती पर अपणायत रो अनूठा हैत देखकर खुशी होती है, आजकल दुनिया में शिक्षा का महत्व सबसे ज्यादा हो गया है लेकिन जिदंगी के अन्तिम पड़ाव मे मोक्ष प्राप्त करने के लिए देवाधिदेव महादेव की जटा से निकलीं माँ गंगाजी में अपनों की अस्थियाँ विसर्जित कर मोक्ष प्राप्त करते हैं तभी उनके परिजनों का जीवन धन्य होता है।

समस्त चारण गढवी समाज को अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि श्री करणी मां सोनल मां व लूंग मां की कृपा से श्री चारण गढवी सेवा सदन हरिद्वार चारण गढवी धर्मशाला में 12616 वर्ग फ़ुट के भूखण्ड पर निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लगभग पाचं दर्जन कमरे, दो लिफ्ट एक कथा वाचन हेतु बड़ा हाल सहित भोजनशाला व एक माँ करणी जी के मंदिर का निर्माण किया गया है और भवन के चारों तरफ़ जोधपुर के लाल पत्थरों के एलिवेशन से निर्मित इस पंच मंज़िला भवन आपके लिए घर जैसा माहौल में बना हुआ है।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *