Breaking News

देवचरा मे सरेआम फायरिंग कर बदायूं के सराफ का नकदी-जेवर से भरा बैग लूटा, बदमाश फरार

* सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

बरेली। रविवार को बदायूं रोड स्थित देवचरा मे सरेआम बदमाशों ने सर्राफ से लूटपाट की। सनसनीखेज वारदात मे बदायूं कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नागराज निवासी सर्राफ रोहित कुमार गुप्ता दुकान बंद कर घर लौटने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार पांच बदमाश वहां पहुंचे। नगदी-जेवरात से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। वही लूट की घटना पड़ोस मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। सरेआम हुई लूट से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। रविवार की शाम करीब पांच बजे रोहित ने बदमाशों की लूट का विरोध किया। उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर दहशत फैल गई। गोलीबारी के बाद बदमाश तेजी से फरार हो गए। लूट और फायरिंग की इस घटना से इलाके के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सरेआम हुई लूट की सनसनीखेज वारदात की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो कई थानों की पुलिस एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारिक घटनास्थल पर पहुंचे। लूट की वारदात के बाद पुलिस ने सघन चैकिंग अभियान चलाया। लेकिन तब तक बदमाश बहुत दूर जा चुके थे। पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नही लगा सकी। फिलहाल बरेली से लेकर बदायू तक बदमाशों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने सर्राफ और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर बदमाशों का सुराग जुटाने की कोशिश शुरू कर दी है। घटना के बाद व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और इस घटना मे शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों की तलाश मे टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। भमोरा थाने मे इस सनसनीखेज वारदात का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *