मिर्जापुर-विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत एक गांव की नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस पीड़िता को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा है। दो युवकों ने एक युवक के सहयोग से शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे जब बालिका सौच के लिए कर्णावती नदी के किनारे गई थी तभी बाइक से पहुंचे आरोपी बालिका को जबरन उठा ले गए। आरोप है कि दोनों युवक ने मांडा थाना क्षेत्र के राजापुर रावल गांव में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया परिजनों को किसी ने सूचना दिया कि उसकी लड़की मांडा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में है तो परिजन जाकर उसे घर लाएं घर आने पर मां एवं परिजनों से आपबीती बताई तो परिजन शनिवार को गैपुरा पुलिस चौकी में घटना की सूचना दिए । रविवार की रात्रि विंध्याचल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट