बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गार्डन निवासी व्यक्ति को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाली महिला को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला से पुलिस पूछताछ के बाद कोर्ट मे पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उधर, महिला ने दावा किया है कि वह उनके पूरे परिवार को लंबे समय से जानती है। उसे फर्जी फंसाया गया है। थाना क्षेत्र के रामपुर गार्डन निवासी त्रिजीत अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरती गुप्ता नाम की महिला पिछले दो माह से उनके घर के बाहर सुबह-शाम गालीगलौज करती है। सबको जान से मारने की धमकी देती है। इतना ही नही पूरे मकान का वीडियो बनाती है। आरोप यह भी था कि आरोपी महिला दुष्कर्म के झूठे मुकदमे मे फंसाने की धमकी देकर उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी मांग रही है। पुलिस ने आरोपी महिला को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला से पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाई। इसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उधर, त्रिजीत अग्रवाल ने दावा किया है कि महिला उनके परिवार से पूर्व परिचित नही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ रुपये वसूलने की नीयत से झूठे आरोप लगाने और दुष्कर्म के मुकदमे मे फंसाने की धमकी दे रही थी।।
बरेली से कपिल यादव