दुर्घटनाओं को दावत देते टैम्पों

इलाहाबाद-इलाहाबाद जिले में आज भी ओवरलोडिंग वाहन शहर के सड़कों पर बिना किसी डर के चल रहे हैं।
सोचने की बात यह है कि जो टैम्पो सिविल लाइंस से होकर टैफिक चौराहा गुज़रता है जहां कि हमेशा ट्रैफिक इंस्पेक्टर और प्रशासन होता हैं ऐसे वाहन जहां टैम्पो की परमिट चार सवारी आरटीओ के मानक पर है और ऐसे टेम्पो बारह और तेरह सवारी बैठा कर चल रहे हैं न इन्हें प्रशासन का डर और न ही लोगों की जिंदगी की परवाह ।
प्रशासन की ये लापरवाही आये दिन देखने को मिलती है
मगर प्रशासन के जिम्मेदार लोगों द्वारा इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है इसके पीछे क्या कारण है कोई नही जानता हां इतना जरूर है कि आये दिन होने बाली दुर्घटनाओं से भी सबक नही लिया जा रहा। आम जनता को सावधानी बरतने का पाठ जरूर पढा दिया जाता है।
– इलाहाबाद से सत्येंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *