बिहार/समस्तीपुर- जिला के उजियारपुर- हरदीश नारायण उच्च विद्यालय बेलारी में एनआईओएस के तहत डी.एल. एड. ड डब्ल्यूबी ए कार्यशाला के छठे दिन। बाल अधिकार विषय पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ। इस मौके पर मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के सी.टी.ई.दरभंगा के प्राचार्य मो0 फैज अहमद में सभी प्रशिक्षुक शिक्षकों को बाल अधिकार से संबंधित बहुत सारी जानकारियां दी।श्री फैज ने कहा कि बच्चे को हमेशा अकल मंद समझना चाहिए।दुनिया में कभी भी बच्चों से नाराज नहीं होते हैं मां और शिक्षक।मां फर्स्ट और लास्ट टीचर है। बच्चों को शारीरिक दंड दिए बिना अच्छी शिक्षा कैसे मिल सके इस पर भी चर्चा हुई।इस मौके पर कोऑर्डिनेटर डॉ बी.डी. सिंह,समन्वयक असद हुसैन,सना नाज,विकास कुमार, सिद्धार्थ शंकर , प्रशिक्षुक शिक्षक हेमंत कुमार, उगन प्रसाद सिंह,कृष्ण कुमार, कैसर खान, आशीष कुमार झा, वरुण कुमार, शालिनी कुमारी, अजय कुमार सिंह,मो0 रुखसार, छोटू अली, शमा परवीन,मो0 शमशाद, मो0 गुलहशन,नेहा कुमारी, सोनी कुमारी,केलावा काफी संख्या में सभी प्रशिक्षुक शिक्षक,मौजूद थे।।
रिपोर्ट: कैसर खान, समस्ततिपुर