बरेली। जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र में आंवला-अलीगंज मार्ग पर निर्माणाधीन दुग्ध फैक्टरी से सरिया चुराकर ले जा रहे दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों रविवार की सुबह तकरीबन साढ़े चार बजे ऑटो में सरिया लादकर ले जा रहे थे। पुलिस ने गैनी चौकी के पास से दोनों को दबोच लिया। अलीगंज थानाध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अलीगंज-आंवला रोड पर निर्माणधीन मधुसूदन फैक्टरी से अलीगंज क्षेत्र के गांव गैनी निवासी भूरे उर्फ जाहिद पुत्र नबी हसन तथा उसके साथी भूरे शाह उर्स भूरा पुत्र नक्शे शाह 12 कुंतल लोहे की सरिया ऑटो से चुराकर बरेली बेचने जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर गैनी चौकी प्रभारी हेमंत कुमार यादव ने पुलिस कर्मियों के साथ रविवार की सुबह साढ़े चार बजे चौकी महज दो सौ मीटर की दूरी पर मजार के पास से दोनों चोरों को ऑटो सहित गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव