नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के कस्बे के बिजोरिया मार्ग पर योगेश इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान चलाते हैं। शनिवार को उनकी दुकान के गेट पर इलेक्ट्रानिक सामान रखा था। इसी बीच एक महिला वहां रखा फैन हीटर चोरी कर ले गई। शाम को जब उन्होंने दुकान बंद करने के लिए सामान समेटा तो इसकी जानकारी हुई। उन्होंने अपनी दुकान और पड़ोस की दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो उसमे एक महिला उनका फैन हीटर चोरी करते हुए दिखाई दी। एक मिनट 49 सेकेंड की इस वीडियो में महिला दुकान के गेट पर आती है और वहां रखे फैन हीटर को उठाने के बाद कुछ सेकेंड वहां रुकती है और फैन हीटर लेकर चली जाती है। फैन हीटर चोरी कर ले जाने की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।।
बरेली से कपिल यादव
