बरेली/शेरगढ़, फतेहगंज पश्चिमी। रक्षाबंधन को लेकर तहसीलों में बाजार गुलजार रहे। राखी और मिठाई की दुकानों पर खासी भीड़ रही। इससे मार्ग पर जाम भी लगा जिसमें लोग फंसे रहे। शेरगढ़ मे राखी, मिठाइयों और फलों की दुकानों पर भीड़ रही। राखी और मिठाई की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। बहनों ने भाईयों के लिए राखियां खरीदी। कस्बे के अंदर शाही शेरगढ़ मार्ग पर ई-रिक्शा यातायात व्यवस्था पर भारी पड़े तो बड़े वाहन भी मुख्य बाजार में खूब दौड़े जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश की फुहारों के बीच बहनों ने जमकर राखियां खरीदीं वहीं मिठाई और फलों की दुकानों पर भारी रही। नगरिया कलां तिराहा, बाजार रोड, टंकी चौराहा समेत मुख्य चौराहों पर अत्यधिक भीड़ के चलते वाहन रेंग रेंग-रेंग कर चले। वही फतेहगंज पश्चिमी मे बरक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को नगर से जाने वाले मार्गो पर जाम के हालात बने रहे। बाजारों में खासा भीड़ भाड़ रही। पूरे दिन दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। लोगों ने राखियां एवं मिठाइयां खरीदी।।
बरेली से कपिल यादव