मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज मे तैनात एक दरोगा का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह दुकानदार से लिफाफा लेते नजर आ रहे है। आरोप लग रहा है कि दरोगा ने मारपीट के मामले मे मुकदमा दर्ज करने के एवज मे दुकानदार से रिश्वत ली है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दिवाली पर नेशनल हाईवे के किनारे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गए युवक सौरभ, दीपक और आशीष व कुछ लोगों मे मारपीट हुई थी। ढाबा मालिक महेश की ओर से पुलिस ने 10 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जबकि मारपीट मे सौरभ और उसके दोस्त भी घायल हुए थे। जिनका सीएचसी में मेडिकल कराया गया था। आरोप है कि पुलिस द्वारा उनका मुकदमा दर्ज नही किया गया था।सोमवार को मीरगंज थाने के एक दरोगा का वीडियो वायरल हुआ। जिसमे वह एक दुकान मे रूपये लेते दिखाई दे रहे है। आरोप है कि दरोगा ने इसी मामले मे रिपोर्ट दर्ज करने के नाम पर रिश्वत ली है। वही प्रभारी निरीक्षक मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर से वायरल वीडियो को फर्जी बताया। सीओ मीरगंज गौरव सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर रुपये लेते वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दरोगा दिखाई दे रहा है। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव