दीपावली पर ट्रेनों मे बढ़ने लगी भीड़, सुरक्षा अलर्ट जारी

बरेली। दीपावली पर ट्रेनों में भीड़भाड़ होने लगी है। लंबी दूरी की ट्रेनों मे जनरल तो दूर स्लीपर कोच में चढ़ना यात्रियों को मुश्किल हो रहा है। अवध आसाम, राज्यरानी, सियालदाह, हावड़ा आदि ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ थी। भीड़भाड़ को देखते हुए ट्रेनों में सुरक्षा का अलर्ट जारी कर स्क्वॉड की डयूटी लगा दी गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है, दिल्ली, फर्रुखाबाद, पंजाब आदि के तमाम उद्योग त्योहार पर बंद हो गए हैं। कंपनियों ने अतिरिक्त काम कर्मचारियों से कराकर छुट्टियां दे दी हैं। इसलिए यूपी, बिहार, झारखंड आदि की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। पश्चिम से पूरब दिशा को जाने वाली सभी ट्रेनों में खूब भीड़ होने लगी है। भीड़भाड़ की वजह से रेलवे बोर्ड ने आरपीएफ व जीआरपी को सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं। लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में स्क्वॉड की ड्यूटी लगा दी गई है। बुधवार को राज्यरानी, त्रिवेणी, अकाल तख्त, हिमगिरि, श्रमजीवी, काशी विश्वनाथ, जनसेवा आदि ट्रेनों मे पैर रखने की जगह नहीं थी। जनरल और स्लीपर कोच में चढ़ना मुश्किल था। शौचालयों में सामान रखकर यात्री सफर कर रहे थे। आरपीएफ-जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया कि भीड़भाड़ के कारण प्लेटफार्मों, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट विंडो आदि जगह सुरक्षा कर्मियों की डयूटी लगाई गई है। बसों में अभी कम भीड़ परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को धनतेरस से छुट्टियां पड़ेंगी। लोकल रूट के मुसाफिर गुरुवार शाम से निकलेंगे। ईंट भट्ठा उद्योगों में काम करने वाले मजदूर गुरुवार से त्योहार मनाने को निकलेंगे। यही वजह है जो मंगलवार को बस स्टैंडों पर कोई खास भीड़भाड़ नहीं दिखी। शाम को कुछ भीड़ पूरनपुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर की बसों में बढ़ गई जो दिल्ली की ओर से आई थी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *