*अधिकारी सडकों का अपनी निगरानी में गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ कराएं पूर्ण
*लोनिवि मंत्री ने सडकों को गड्ढामुक्त करने के दिए सख्त निर्देश
*जनपद की सडकें होंगी बेहतर, बढेगी कनेक्टिविटी, सुगम होगा आवागमन
*निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
*जनप्रतिनिधियों को गडढामुक्ति सहित नये प्रस्तावों की सूची कराएं उपलब्ध
सहारनपुर- मंत्री लोक निर्माण विभाग उ0प्र0सरकार जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में जनपद में लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम एवं निर्माण निगम के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में जितिन प्रसाद ने अधिकारियों को दीपावली से पहले जनपद की शत-प्रतिशत सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि निर्माण सहित अन्य कार्यां में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होने समय सीमा के बाद भी कार्य पूर्ण न होने पर कडी नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करें। किसी परियोजना के निर्माण हेतु हेतु बजट का कोई अभाव नहीं है, इसलिए कार्य समय से पूर्ण करें। समय से कार्य पूर्ण न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी के साथ ही जवाबदेही भी तय की जाएगी।
मंत्री जी ने निर्देश दिए कि जिन सडकों को गड्ढामुक्त किया जा रहा है उनकी सूची स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी दें ताकि वे भी आकर गुणवत्ता का परीक्षण कर अपने बहुमूल्य सुझाव दे सकें। साथ ही शासन को भेजे जाने वाले प्रस्तावों की जानकारी भी जनप्रतिनिधियों को दी जाए। उन्होने कहा कि हर एक सड़क पर चलना आम आदमी के लिए सुखद अनुभव वाला हो यह हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होने जिला प्रशासन को निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए।
माता शाकम्भरी देवी मार्ग का चौडीकरण एवं नई सडकों के निर्माण को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए । बरसात के कारण सडकों को हुए नुकसान के लिए अवमुक्त किये धन का प्रयोग करते हुए शीघ्रता से सडकों को पुनर्स्थिति में लाने एवं सुदृढीकरण के निर्देश दिए। उन्होने अगले चार महिने में कार्य की प्रगति को बढाने के सख्त निर्देश दिए। दिल्ली यमुनोत्री मार्ग बाईपास में कम भौतिक प्रगति होने पर नारागजी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी को विस्तृत विवरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी सभी कार्यां को अपनी निगरानी में कराना सुनिश्चित करें जिससे समयबद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। गड्ढा मुक्ति अभियान के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर जेई की निर्माण स्थल पर न पंहुचने की शिकायतें आ रही है उन स्थानों को चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग चैक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यदि सडकें निर्धारित समय से पूर्व खराब होंगी तो जवाबदेही तय कर कार्यवाही की जाएगी। निर्माण निगम को सहारनपुर स्पोर्ट्स कॉलेज को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश।
बैठक में राज्य मंत्री संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास जसवंतसिंह सैनी, विधायक शहर राजीव गुम्बर, विधायक नकुड मुकेश चौधरी, महापौर डॉ0 अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मास्टर मांगेराम चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सैनी, जिला उपाध्यक्ष सन्दीप शर्मा ऐडवोकेट, जिला सहकारी बैंक के चैयरमैन राजपालसिंह,पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व विधायक नरेश सैनी,जिला सहकारी बैंक के डेलीगेट सुनील चौधरी, जिला सहकारी बैंक के निदेशक सचिन गुर्जर,पूर्व विधायक जगपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी