दीपावली का सजा बाजार, खरीदारी को उमड़े लोग, पूरा शहर जाम

बरेली। दीपावली के स्वागत मे शहर के बाजार सज गए है। बाजार की गलियां मे इलेक्ट्रानिक आइटम, खील खिलौनों, पटाखे, बर्तन आदि से रौनक है। वही ऑटो मोबाइल और सराफा बाजार में ग्राहकों की बढ़ती भीड़ से दुकानदारों के चेहरों पर खुशी ला दी है। आकर्षक ऑफर ग्राहकों का ध्यान खींच रहे है। त्योहारी सीजन मे सोमवार को शहर के बाजारों में भीषण जाम लगा। मुख्य सड़कों के किनारे वाहनों की पार्किंग और बजारी में ई-रिक्शा पर रोक का पालन ही नही हो रहा है। धनतेरस की खरीदारी के के लिए त्योहारी जाम से शहर पस्त हो गया। मुख्य मागों को छोड़ दें तो पूरे शहर में कोई ऐसा बाजार नही रहा, जहां जाम की स्थिति। बद से बदतर हो। इस बार चाइनीज की जगह हिन्दुस्तानी लाइट ने बाजार मे अपनी पैठ बनायी है। दीपावली पर घरों को सजाने के लिए वंदनवार से लेकर, झूमर और झालर की बिक्री शुरू हो गई है। बर्तन, सराफा और वाहन बाजार मे सबसे ज्यादा रौनक दिख रही है। ऑनलाइन से टक्कर लेते हुए इलेक्ट्रानिक उत्पादों के कारोबारी भी ऑफरों की बौछार कर रहे है। दीपावली के बाजार मे झालर की मांग बढ़ गयी है। इसके सिंगल लाइट, मल्टी कलर और आरजीबी मॉडल की खरीदारी की जा रही है। सिविल लाइंस, बड़ा बाजार, श्यामगंज, स्टेशन रोड, राजेंद्रनगर, डीडीपुरम आदि में दुकानों पर झालर के एक से बढ़कर एक डिजाइन बिक रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि रोज, मोमबत्ती, दीया, ग्रास, नेट, फ्लावर, स्टार लाइट, स्मॉल बल्ब, बीयर बॉटल, गुजराती लाइट, चाइनीज लैंप, बुद्धा फेस मॉडल समेत अन्य मे उपलब्ध है। डिजाइनर एलइडी झालर की कीमत 50 से 350 रुपये तक प्रति 10 मीटर है। वही स्टील लाइट झालर 12 से 20 मीटर की लंबाई में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 60 से 120 रुपये है। मल्टी कलर झालर 15, 25, 40, 50 और 60 मीटर के मॉडल में है। इसकी कीमत 80 रुपये से 450 रुपये तक है। आरजीबी झालर 12 से 20 मीटर तक है, जिसकी कीमत 60 से 160 रुपये है। वही नियोन फ्लेक्स लाइट 500 रुपये में पांच मीटर उपलब्ध है। दीया लाइट 60 से लेकर 180 रुपये मे खरीद सकेंगे।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *