दीक्षांत समारोह मे वीवीआईपी एंट्री के लिए आरक्षित रहेगा गेट नंबर एक, तैयार हुआ अटल सभागार

बरेली। रूहेलखंड विश्व विद्यालय का 22वां दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर रुविवि प्रशासन की ओर से अटल सभागार को पूरी तरह तैयार किया गया है। शनिवार को यहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। अतिथियों और छात्रों की एंट्री के विषय में भी कार्ययोजना बना ली गई है। राज्यपाल और अन्य वीवीआईपी व वीआईपी अतिथियों को गेट नंबर एक से प्रवेश मिलेगा। पार्किंग स्थलों को भी तय कर लिया गया है। 14 अक्टूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए यूनिवर्सिटी माइक्रो लेवल मैनेजमेंट कर रही है। चीफ प्रॉक्टर डॉ. एके सिंह के निर्देश पर सुरक्षा प्रभारी सुधांशु शर्मा ने एंट्री और पार्किंग की कार्ययोजना तैयार की है। सुरक्षा के मद्देनजर गेट नंबर एक सिर्फ वीवीआईपी और वीआईपी अतिथियों के लिए ही खुलेगा। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल अपने काफिले के साथ इसी गेट से प्रवेश करेंगी। वीवीआईपी और वीआईपी वाहनों के लिए अटल सभागार के सामने पार्किंग बनाई गई है। अटल सभागार प्रभारी प्रो जेएन मौर्य ने बताया कि सभागार में सभी तैयारियों को पूरा किया गया है। शनिवार को सजावट व मंच की बारीकियों को तैयार किया गया। सोमवार को होने वाले दीक्षांत में करीब 700 लोग सभागार में मौजूद रहेंगे। भोजन की व्यवस्था के लिए सभागार के पीछे टेंट लगने का काम हुआ। कुलपति प्रो केपी सिंह ने बताया कि शाम तीन बजे समीक्षा बैठक में सभी आयोजक समिति के प्रभारियों से व्यवस्थाओं का अपडेट लिया जाएगा। सोमवार के दिन यूनिवर्सिटी के स्टाफ को बीसलपुर रोड स्थित गेट नंबर दो से प्रवेश दिया जाएगा। जबकि अन्य सभी आमंत्रित अतिथियों और छात्र-छात्राओं को गेट नंबर तीन से प्रवेश मिलेगा। इन लोगों के वाहनों की पार्किंग डोहरा रोड पर स्थित हॉस्टल में कराई जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *