दीक्षांत समारोह में राज्यपाल 94 मेधावियों को देंगी गोल्ड मेडल

बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय का 22वां दीक्षांत समारोह सोमवार को होगा। रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह 10 बजे अटल सभागार मे शुरू होगा। इस कार्यक्रम मे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 94 छात्रों को गोल्ड मेडल व 187 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता मे होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनआईटी जालंधर के डायरेक्टर प्रो.बिनोद कुमार कन्नौजिया होंगे। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय बीते पांच वर्षों से लगातार अपने दीक्षांत समारोह का आयोजन कर रहा है। दीक्षांत के दौरान गोल्ड मेडल और उपाधि वितरण होगा। 94 गोल्ड मेडल में से 69 छात्राएं और 25 छात्र शामिल हैं। उन्होंने बताया की एमए संगीत मे नियमानुसार एक ही छात्रा को गोल्ड मेडल दिया जा रहा है। इस लिए एक छात्रा का नाम कम हो गया है। कुलपति ने बताया कि राज्यपाल डिजिलॉकर पर सांकेतिक डिग्री भी अपलोड करेंगी। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी पूरे देश में सबसे ज्यादा 4.8 लाख रिकार्ड ऑनलाइन कर प्रथम स्थान पर है। कुलाधिपति इंटरनेशनल ट्रांजिट हॉस्टल, इंक्यूबेशन पायलट फेसिलिटी सेंटर और डिजिटल लर्निंग हब का शिलान्यास भी करेंगी। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी भी मौजूद रहेंगी। 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को किट भी वितरित की जाएगी। इसका अलावा दीक्षा समारोह से पूर्व हुई प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *