बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र के एक दिव्यांग ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव बन्डिया के दिव्यांग लियाकत सैफी ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र मे बताया कि उसके पड़ोसी फुरकान और हसनैन उसकी जमीन पर कब्जा करने के लिए अमादा है। लियाकत ने बताया कि चार अप्रैल को इन लोगों ने उसके साथ अपराधिक घटना कारित की। जिसके बाद उसने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने बमुश्किल उसको इन लोगों से बचाया। जिसकी शिकायत लियाकत ने 05 अप्रैल को पुलिस से की। जिससे रंजिश मानते हुए गुरुवार को लगभग सुबह नौ बजे फिर से उसके घर मे जीशान व फुरकान जबरन दरवाजा तोड़कर घुस गए और हमला कर दिया। साथ ही घर के बाहर लगा खोखा भी तोड़ दिया। गाली गलौच, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। जिसकी सूचना लियाकत ने 112 नम्बर पुलिस को दी। लियाकत का कहना है कि उसे इन लोगों से जान माल का गंभीर खतरा बना हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव