दिवाली मेले मे उमड़ी लोगों की भीड़, कश्मीरी शाल, भदोही की कॉरपेट, राजस्थानी चूड़ियों की खरीदारी

बरेली। बरेली क्लब मे रोटरी क्लब ऑफ बरेली की ओर से चल रहे दिवाली मेले में रविवार को लोगों की भीड़ उमड़ी। मेले का शुभारंभ वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने किया। सांस्कृतिक संध्या समारोह के मुख्य अतिथि बीडीए वीसी मनिकंडन ए रहे। मेले में कश्मीरी शाल, भदोही की कॉरपेट, राजस्थान की चूड़ियां महिलाओं को खूब भा रही है। क्लब की ओर से सामुदायिक प्रोजेक्ट के तहत महिला स्वावलंबन में 12 महिलाओं को क्लब की प्रथम महिला शिल्पी शर्मा, प्रतिभा चौहान, रजनी यादव, मानसी गोयल, सुरभि अग्रवाल, मोना गोयल, राखी मनोहर, कनिका शर्मा और प्रीति मौर्य ने सिलाई मशीन प्रदान की। बालीवुड सिंगर सागरिका देव ने फिल्मी गीतों से समा बांधा। रैपरबैंड एवं स्टोन रॉक डांस ने भी शानदार प्रस्तुति दी। मेले में ट्विनिग कपल, फेस इन द क्राउड, ब्यूटीफुल आईज, बेबी शो आदि प्रतियोगिताएं आकर्षण का केंद्र रहीं। फेस क्राउड ऑफ मेला की मीनल शर्मा विजेता, तान्या मेहरा फर्स्ट रनरअप और अनुश्री शर्मा सेकंड रनरअप रही। वही ब्यूटीफुल आईज की खुशी शर्मा विजेता, ऋतु गुप्ता फस्टं रनरअप और मेघा रस्तोगी सेकंड रनरअप रहीं। ट्विनिंग कप्लस में अमित गुंजन विजेता, तृप्ति गर्ग फर्स्ट रनरअप और सोनाली सिंह सेकंड रनरअप रही। संचालन नरेश मलिक, मयूर अग्रवाल ने किया। मेले में लोगों ने कार्यक्रमों का आनंद लिया। रचनात्मक स्टॉल्स, स्वादिष्ट व्यंजन और विभिन्न प्रकार के खेलों ने मेले को और भी आकर्षक बना दिया। सोमवार को मेला क्वीन व बेस्ट कपल का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष मनीष शर्मा, क्लब ट्रेनर डॉ. एके चौहान, सीए राजेन विद्यार्थी, डीपी सिंह, अरविंद भटनागर, प्रेम यादव, डॉ जितेन्द्र मौर्या, मनीष गोयल, सुमित अरोरा, हरि ओम गुप्ता, आनंद प्रकाश गोयल, विमल आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *