दिवाली की खरीदारी कर लौट रही महिला को रोडवेज बस ने कुचला, मौत

फरीदपुर, बरेली। दिवाली की खरीदारी करने बाजार जा रही कालेज की महिला कर्मी को रोडवेज बस ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। फरीदपुर मे श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज में कर्मचारी शालिनी अग्रवाल (55) गुरुवार की शाम लगभग चार बजे दिवाली की खरीदारी करके बाजार से घर लौट रही थी। तभी जलालाबाद जा रही रोडवेज की बस संख्या यूपी 25 जीटी 6050 का पहिया उन पर चढ़ गया और उनकी मौके पर मौत हो गई। बस का पहिया चढ़ने से शरीर के हिस्से इधर उधर बिखर गये थे। हादसे के बाद बाजार में भी भगदड़ मच गई। लोग मोके पर एकत्र हो गये। इससे मुख्य मार्ग भी काफी देर तक जाम रहा। बताया जा रहा है कि पति से अलगाव के बाद फरीदपुर के मोहल्ला साहूकारा में अपने भाई के साथ रह रहीं शालिनी के एक बेटा भी है जो पुणे मे रहता है। बाजार मे शालिनी के साथ हुए हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी भेजा। पुलिस ने बस को कब्जे मे लेकर बस चालक हरिशंकर पुत्र जगतपाल शर्मा निवासी थाना सीबीगंज बरेली व कंडक्टर रजनीश कुमार निवासी पाली बाबरपुर जनपद हरदोई को हिरासत मे लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *