बरेली। दिल्ली मे रह रही दरोगा की बेटी अचानक लापता हो गई। उसके दो दोस्तों ने घर पर आकर इस बारे मे सूचना दी। दरोगा ने जब उन दोनों से पूछताछ की तो वे उनसे अभद्रता करने लगे। पुलिस घटना का मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है। थाना इज्जतनगर मे फनसिटी इन्क्लेव मे रहने वाली नन्हीं देवी के पति रामस्वरूप दरोगा है और संभल मे तैनात हैं। चुनाव के दौरान एक्सीडेंट मे घायल होने के कारण इन दिनों वह घर पर ही है। नन्ही देवी ने इज्जतनगर पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रिंकी दिल्ली के वसुंधरा इलाके मे बी-66 मानसस्थली अपार्टमेंट में रहकर पढ़ाई कर रही है। 16 जुलाई की शाम लगभग चार बजे रिंकी के दोस्त राहुल लखमानी और आयुष अग्रवाल उसे खोजते हुए घर पहुंचे। बताया कि रिंकी 15 जुलाई की रात से लापता है। वे दोनों रिंकी का पर्स, बैग और मोबाइल लेकर आए थे। उन्हें दोनों पर शक हुआ तो उन्होंने अपने बेटे को रिंकी के दिल्ली स्थित निवास पर भेजा और सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई। जब यह बात राहुल और आयुषी को पता चली तो दोनों ने उनके पति रामस्वरूप से अभद्रता व धक्कामुक्की कर जमीन पर गिरा दिया। उनका छोटा बेटा सोनू बीचबचाव करने आया तो उसे भी हमला करके जख्मी कर दिया। इसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव