बरेली। दिल्ली मे हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। इसके मद्देनज़र नवाबगंज पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजारों, बाईपास रोड और संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों और सार्वजनिक स्थलों पर मौजूद बैग आदि की तलाशी ली। कोतवाल ने बताया कि सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। क्षेत्र मे बढ़ाई गई चौकसी से आमजन को सुरक्षा का एहसास हुआ। अभियान में उपनिरीक्षक, सिपाही समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव
