बरेली। जिला जेल मे बंद माफिया अशरफ के साले एक लाख रुपये के इनामी सद्दाम को एसटीएफ बरेली यूनिट ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो महंगे मोबाइल फोन और यूपी नंबर की कार बरामद की गई। उसे बिथरी चैनपुर थाना लाया गया। जहां सद्दाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। संयुक्त टीम उससे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि अतीक-अशरफ से जुड़े कई राज खुल सकते है। उमेशपाल की हत्या के बाद से प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना अंतर्गत गांव हटवा उपरहार निवासी अब्दुल समद उर्फ सद्दाम फरार चल रहा था। यूपी एसटीएफ व पुलिस की कई टीमें उसे तलाश रही थी। एसटीएफ बरेली यूनिट के डीएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व मे टीम ने इनपुट जुटाकर दिल्ली मे डेरा डाल रखा था। टीम ने बुधवार रात दो बजे सद्दाम को दिल्ली मालवीय नगर मे सिटी वॉक मॉल के पीछे डीडीए फ्लैट्स के पास से गिरफ्तार कर लिया। उस समय वह प्रेमिका से मिलने जा रहा था। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सद्दाम को बिथरी चैनपुर थाने लाया गया। सद्दाम के खिलाफ छह मुकदमे है। इसमे प्रयागराज के धूमनगंज थाने मे ही चार मुकदमे दर्ज है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि सद्दाम की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि है। उससे पूछताछ मे जो जानकारियां मिलेंगी। उनका उपयोग दूसरे मामलों के निस्तारण मे किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव