बरेली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए धमाके के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। हाई अलर्ट की घोषणा होते ही जिले भर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने सड़क पर उतर कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एडीजी, डीएम, एसएसपी तक सड़कों पर उतरे। पुलिस के आला अफसरों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप समेत भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहों पर कड़ी गश्त की। साथ ही एक-एक वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान बम स्क्वॉड समेत डॉग स्क्वॉड की टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। दिल्ली मे हुए धमाके के बाद जनपद मे खुफिया विभाग समेत पुलिस की टीमें पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं। जिले की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी अजय कुमार साहनी, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा समेत आला अफसरों ने सोमवार की शाम को सभी प्रमुख स्थानों रेलवे स्टेशन बस स्टैंड, बाजार और सार्वजनिक स्थलों चौक चौराहों पर खुद पहुंच कर निरीक्षण करते हुए पुलिस का पहरा बढ़ा दिया है। एसएसपी अनुराग आर्य ने स्वयं सुरक्षा की कमान संभाल ली है। उन्होंने भारी पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख इलाकों का पैदल भ्रमण किया। साथ ही पुलिस टीमों को सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नही दिया जाएगा। जिले भर मे सभी थाना प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ अपने-अपने इलाके में गश्त कर रहे है। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दे। रेलवे स्टेशन, बाजार और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस हर स्थिति से निपटने को तैयार है। वहीं, जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा में शिथिलता न बरती जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर फौरन कार्रवाई की जाए। एडीएम सिटी सौरभ दबे भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
