दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर इस दिन से फर्राटा भरेंगे वाहन, जाने कहां-कहां पर बने टोल प्लाजा व क्या है खा

देहरादून/ उतराखंड- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर काम जोरों पर है। एक्सप्रेस-वे दिल्ली से देहरादून तक का सफर महज ढाई से तीन घंटे में पूरा कर देगा। एक्सप्रेसवे 212 किमी लंबा है और इस पर 12,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पूरे एक्सप्रेसवे के निर्माण में कई विशेष प्रावधान किए गए हैं और गणेशपुर सहारनपुर से देहरादून तक का मार्ग वन्यजीवों के लिए आरक्षित किया गया है। यह 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड, 6 मवेशी अंडरपास, 2 हाथी अंडरपास, 2 बड़े पुल और 13 छोटे पुल प्रदान करता है।

उतराखंड के लोक निर्माणमंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि एक्सप्रेसवे एक तरह का आर्थिक गलियारा होगा। जो दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास से शुरू होकर खजूरीखास, मंडोला, खेकड़ा, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, छुटमलपुर, गणेशपुर, मोहंड, डाटकाली सुरंग से आशारोड़ी देहरादून तक पहुंचेगा। निरीक्षण के दौरान एनएचएआई के परियोजना निदेशक पंकज मौर्य समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

एक्सप्रेसवे का उत्तराखंड खंड मार्च तक पूरा हो जाएगा यह खुलासा उतराखंड के लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने आशारोड़ी, डाटकाली में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए किया।

एक्सप्रेसवे के तहत गणेशपुर और देहरादून के बीच 12 किमी लंबा वन्यजीव गलियारा बनाया जा रहा है। यह एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव गलियारा होगा। इसकी लागत करीब 1,995 करोड़ रुपये है. एक्सप्रेस-वे का निर्माण ईपीसी मोड पर किया जा रहा है। कॉरिडोर की कुल लंबाई 113 किलोमीटर है, जो छह लेन का होगा।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *