हरिद्वार/रुड़की – दिनदहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने उनके संपर्क में रहने वाले पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में चिह्नित किए गए आकाश उर्फ गंडासा को गंगनहर पुलिस ने तमंचे रखने के आरोप में पहेल भी गिरफ्तार किया था। इसके अलावा मारपीट के मामले में भी इसका नाम सामने आ चुका है। पुलिस हत्याकांड के खुलासे को लेकर एक एक कड़ी जोड़ रही है।
दरअसल, शुक्रवार की शाम प्रॉपर्टी विवाद में वकील कृष्ण गोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो अज्ञात आरोपितों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में शेखर और आकाश उर्फ गंडासा को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित किया था। पुलिस ने दोनों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने शेखर और आकाश के संपर्क में रहने वाले करीब पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
हिरासत में लिए गए लोगों से फरार आरोपितों के ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आकाश उर्फ गंडासा का आपराधिक इतिहास खंगाला गया है। पुलि का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वकील पर पहली गोली आकाश ने चलाई थी। इसके बाद उसने अपने साथी शेखर को दूसरी गोली लोड करके तमंचा दिया था। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद