पाली/ राजस्थान। दाती के रेप मामले में सर्च ऑपरेशन करने पहुची दिल्ली से क्राइम ब्रांच टीम उस वक्त हैरान रह गई जब आश्रम में सिर्फ 100 के करीब बालिकाए मिली जबकि दाती रोजाना दावा कर रहा था कि आश्रम में 700 से अधिक बालिकाए पल रही है।
पुलिस को लग रहा है कि दाती ने ही प्रमुख बालिकाओ को आश्रम से बाहर निकाला, बयान नही करवाने के लिए।इस बीच दिल्ली पुलिस को आश्रम के पंजीकरण नही होने का भी पता चला।
दाती के सभी आश्रमो पर नजर रखने के लिए क्राइम ब्रांच को अलर्ट कर दिया गया इधर दाती के दो भाइयों के भी मोबाइल स्विस ऑफ मिले, दाती समेत सभी के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है।
इस बीच क्राइम ब्रांच ने पीड़िता के साथ चप्पे चप्पे की तलाशी ली, पीड़िता ने कई राज खोले एवम टीम ने आश्रम का नक्सा बना वीडियो ग्राफी भी की कई दस्तावेज जब्त किए,इसके साथ आश्रम में बची बालिकाओ के बयान भी लिए गए।
शहर में कई तरह की चर्चाए हो रही हैं, कई लोग कार्रवाई का विरोध करने के मानस से आए लेकिन पुलिस को देखकर कुछ हलचल नही कर पाए।
आश्रम के बाहर आर ए सी का जाब्ता तैनात रहा।
यदि दाती समर्पण नही करते है तो गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो सकते है।
– राजस्थान से दिनेश लूणिया की रिपोर्ट